नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों में युवा ज्यादा है। दरअसल अभी तक के मिले आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कुल संक्रमित 1801 लोगों में से 43 फीसदी लोग 20 से 39 साल के बीच के हैं वहीं 40 से 59 साल की उम्र के मरीजों की संख्या 17 फीसदी है।
भारत में कोरोना के मामलों ने अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। और इसमें सबसे चौकाने वाले आंकड़े यह है कि सबसे ज्यादा युवा और कामकाजी लोगों को यह वायरस अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने कोरोना वायरस के कन्फर्म 1801 मामलों के विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
इस निष्कर्ष के मुताबिक भारत में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में से 60 फीसदी लोगों की उम्र 50 साल से कम है। आंकड़े के मुताबिक 1801 कन्फर्म केसों में से 391 यानी 22 फीसदी मरीजों की उम्र 30 से 39 साल के बीच है। इसके बाद 376 यानी 21 फीसदी की उम्र 20 से 29 साल के बीच है, जबकि 17 फीसदी संक्रमित लोगों की उम्र 40 से 49 साल के बीच है।
इसके पहले दूसरे देशों के आंकड़ों में कहा गया था कि सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की संख्या 60 या उससे अधिक के हैं। एक अप्रैल तक 3 फीसदी यानी 46 केस ऐसे सामने आए थे जिसमें संक्रमित मरीज की उम्र 10 साल से कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि युवा लोग अब तक सोच रहे थे कि वे इस रोग से कम प्रभावित होंगे, लेकिन वे गंभीर बीमार पड़ सकते हैं और मौत भी हो सकती है।