रायपुर . जल्द ही आपको दुनिया का छिपा हुआ भयानम रूप देखने वाले हैं। आपको patal lok पाताल लोक में जाने का मौका मिल रहा है, जिसमें एक नई दुनिया को अनुभव कर पाएंगे। पाताल के इंसानों का खौफनाम चेहरा देखने को मिलेगा। जी…हां, मई में यह सबकुछ आपको अनुभव होने वाला है। दरअसल, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक patal lok मई में रिलीज होने वाली है। अनुष्का इस सीरीज के टीजर और पोस्टर जनता को इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर पोस्ट कर जनता के सामने रखा है। वेब सीरीज पाताल लोक का नया टीजर लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े – चौथी बार पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस, बढ़ेगा लॉकडाउन?
अनुष्का ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘पाताल लोक patallok में हर चीज की एक डार्क साइड है और हर इंसान कुछ ना कुछ छिपा रहा है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया की सीरीज का ट्रेलर 5 मई को आएगा और 15 मई को ये सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो जाएगी। इस सीरीज में बताया गया है कि patallok कैसे दुनिया जो दिखती है वो होती नहीं और इंसान कैसे औरों को बर्बाद करता है।

ये भी पढ़े – विभाग की चेतावनी… मौसम फिर बेईमान है, आने वाला आधी-तूफान है…
शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में जहां इंसाफ सिर्फ खून बहा के मिलता है। टीजर को देखकर तो यही समझ में आता है कि इस सीरीज में दिल दहलाने वाली कहानी सामने आने वाली है। बता दें कि यह वेब सीरीज अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स में तैयार हुई है।