SPORTS DESK . क्या आपको मालूम है कि क्रिकेट में (Cricket ball) बॉलर गेंद पर लार क्यों लगाता है। क्या ऐसा करना मुनसिब है। अब तक इस पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। दरअसल, अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) क्रिकेट समिति ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिए (Cricket ball) लार के इस्तेमाल पर पाबंदी की सिफारिश कर दी है।
ये भी पढ़े : कोरोना के बीच यहां शुरू हो रहा है टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ी नीलाम हुए
समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक में सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए फिर से दो गैर तटस्थ अंपायरों को रखने की भी सिफारिश की गई है। कुंबले ने कहा है कि हम बेहद विषम दौर से गुजर रहे हैं और समिति ने जो सिफारिशें की हैं, वे (Cricket ball) क्रिकेट का मूल स्वरूप कायम रखते हुए खेल को सुरक्षित तरीके से शुरू करने के लिए अंतरिम उपाय हैं।
ये भी पढ़े : सचिन का यह वीडियो देखा क्या? महान बल्लेबाज बंद आंखों से ये कैसे कर पाए
बता दें कि आम तौर पर बॉलर गेंद को स्विंग कराने के लिए कराया जाता है। अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो इससे बचने के लिए ही ये सिफारिश की गई है।