रायपुर . छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तानों को पत्र लिखा है। corona virus in chhattisgarh इस पत्र में कहा गया है कि लोगों को कोरोना वायरस की वजह से अभी के दौर में मस्जिद में भीड़ नहीं बढ़ाने दें। lockdown in cg अजान लाऊड स्पीकर पर नहीं हो। cg\s masjid will be closed for corona prevention बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने प्रदेश के तमाम मुफ्तियों के साथ कोरोना के विषय में बैठक की।
यह भी पढ़े – CHHATTISGARH के इस मंत्री ने CM RELIEFFUND जमा किए 20 लाख, दिया एक माह का वेतन
जमात की तादाद कम से कम
यहां तय किया गया है कि मस्जिदों में फर्ज नमाजों में जमात की तादाद कम से कम रखी जाए। बोर्ड ने कहा कि लोग भी इस बात को समझें और इस बीमारी से देश को बचाने के लिए अल्लाह से दुआ करें। जिला प्रशासन के साथ बहस न करें वहीं उनका पूरा सहयोग करें।