रायपुर. कोरोना संक्रमण देश में ना फैले इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के 560 जिलो को लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन में लोग घर से बाहर निकल रहे है और पुलिस के चुनौती बने है। जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW) में लोगों को घर में रोकने और उन्हें शर्मसार करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने नया पैतरा अपनाया है।
जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW) के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और रायपुर जिले की पुलिस बिना मास्क बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों को सड़को में “ मैं समाज का दुश्मन हूं ” पोस्टर दे रही है। पोस्टर के साथ लोगों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर रही है। पुलिस की इस पहल का असर यह निकल रहा है, कि जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW) के दौरान जागरुक लोग शर्मसार होने की डर से बेवजह सड़को पर नहीं निकल रहे है।
समझाइश के साथ सख्ती भी
जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW) के दौरान राजनांदगांव पुलिस और रायपुर पुलिस लोगों को शर्मसार करने के साथ विरोध करने वाले लोगों पर सख्ती भी कर रही है। डीजीपी अवस्थी के निर्देश पर रायुपर पुलिस के अधिकारियों ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर (JANTA CURFEW) राजधानी के 120 चौक चौराहों में बेरीकेडिंग की है। जिन्हें बहुत जरुरी काम है, उन्हें भेजा जा रहा है, शेष को घर जाने की हिदायत देकर लौटाया जा रहा है। सोमवार को रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने सख्ती का विरोध करने वाले एक युवक पर कार्रवाई भी की है।