रायपुर . जेईई – नीट की तैयारियों में जुटे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को NTA इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA exam ने मंगलवार को परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। एनटीई ने कहा है कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसी तरह जेईई मेंस परीक्षा 16 से 23 जुलाई के बीच कराई जाएगी। राजस्थान कोटा से छत्तीसगढ़ वापस लौटे छात्रों को अब इन परीक्षाओं में ताकत झौंकनी होगी। भिलाई-दुर्ग के करीब 436 विद्यार्थियों को भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। अब नीट और जेईई की परीक्षा डेट आने से उन्हें दोगुनी तैयारी में जुटना होगा।
भिलाई में एक महिला संक्रमित मिली, रायपुर के 6 इलाकों में घर से निकलने पर की भी मनाही
NTA exam अगस्त में होगा जेईई एडवांस
जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस अगस्त महीने में कराने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लिया है। एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल NTA exam ने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और भिलाई जिले से सर्वाधिक छात्र इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होते हैं। भिलाई दुर्ग से तो यह आंकड़ा अकेले ३ हजार छात्रों के आसपास होता है। ये परीक्षा ट्विनसिटी के लिए हमेशा से ही गर्व का सबब रही है। इन परीक्षाओं में स्टेट टॉपर्स हमेशा से ही भिलाई देता आ रहा है। इस बार भी ऐसे ही रिजल्ट की उम्मीद रहेगी, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों को पै्रक्टिस का ज्यादा समय मिल गया।