रायपुर . कोरोना सकंट के वक्त देश के लिए मजबूत हाथ पेश करने के मकसद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली virat kohli bat बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उनके साथ दक्षिण आफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इस मुश्किल घड़ी में अपने मुल्क के लिए मददगार साबित होंगे। इन दोनों ही क्रिकेटर्स ने तय किया है कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए धन जुटाने में सहयोग करने के लिए दोनों 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए जिस बल्ले से शतक बनाए थे, वे उसे नीलाम करेंगे। सर्वाधिक बोली लगाने वालों को यह बल्ले मिल जाएंगे। इससे जो राशि मिलेगी, उसको देश के लिए दे दिया जाएगा।
ये भी पढ़े – अजय देवगन ने आपसे की है ये अपील… अपनों के लिए तू ठहर जा..
इस नीलामी में गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए उस मैच के इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल होंगे। सभी की नीलामी होनी है।बता दें कि कोहली virat kohli bat और डिविलियर्स की शतकीय पारियों से आरसीबी ने उस मैच में तीन विकेट पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ये एक ऐतिहासिक मैच था। टीम ने इस मैच को 144 रनों से जीत लिया था। इसी मैच में कोहली virat kohli bat ने 109 और डिविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं।