रायपुर . अमरीकी दूतावास US Consulate के मुुंबई वाणिज्य कार्यालय कॉन्सल जनरल डेविड जे रॉज कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। वे इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी लेंगे। अमरीका में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है, जबकि मौत करीब 15 हजार लोगों की हो चुकी है।
ये भी पढ़े – एक दशक से जेईई टॉपर्स देने वाले भिलाई की क्या है तैयारी, बना रहेगा कद?
यही वजह है कि खुद को महाशक्ति कहने वाला अमरीका US Consulate अपने घुटनों पर आ गया है। इस सबके बीच अमरीका तक की निगाहे छत्तीसगढ़ पर टिक गई है। देश में कोरोना के 50 हजार मरीजों की संख्या पार पहुंचने बाद भी छत्तीसगढ़ आंकड़ा दहाई को पार नहीं कर पाया है। पॉजीटिव मरीज जितनी जल्दी भर्ती हो रहे हैं, उतनी ही जल्दी उनको ठीक करके डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। इसमें रायपुर एम्स का खास योगदान है।
ये भी पढ़े – छात्र-छात्राओं के 50 लाख का बीमा, दिया जाए जनरल प्रमोशन
एम्स के डायरेक्टर से लेकर डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ सभी कोई इस लड़ाई में जी-जान से जूझ रहा है। बता दें कि अभी कुछ ही देर में सिंहदेव और अमरीकी अधिकारी की बातचीत शुरू होने वाली है। अमेरिकी दूतावास के राजनीतिक-आर्थिक विभाग US Consulate के अधिकारी रॉबर्ट पॉलसन होजर भी कॉन्सल जनरल के साथ स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा में शामिल होंगे।