रायपुर . कोरोना वायरस की वजह से जहां धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी है, वहीं शादी समारोह भी चौपट हो गए हैं। हाल ही में रायपुर के मुस्लिम जोड़े की शादी २२ मार्च यानी जनता कफ्र्य के दिन होनी थी, लेकिन बंद की वजह से हालात बिगड़ गए। ऐसे में लडक़े और लडक़ी को बुलाकर निकाह मस्जिद में पढ़ाना पड़ा था। समारोह स्थगित कर दिया गया था। अब ऐसी ही कोशिश रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने भी की है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेवाभाव, समर्पण और शासकीय दायित्व को सबसे पहले मानते हुए अपनी शादी टाल दी है। शीतल बंसल 2017 बैच की डिप्टी कलेक्टर है और इस समय रायपुर जिले के अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर पदस्थ है। शीतल की शादी अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारी आयुष जैन के साथ 26 मार्च को होनी थी। शीतल और आयुष ने कोरोना संक्रमण से अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने की शादी टाल दी।
राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शीतल के बड़े भाई श्रवण बंसल और भाभी प्रतिमा बंसल इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के अधिकारी हैं, वहीं बड़े भाई आईपीएस अफसर त्रिलोक बंसल छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के एडीसी के तौर पर पदस्थ हैं।