रायपुर। लगातार कारोबार को प्रभावित होता देख अब प्रदेश (chember of commerce) चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर रियायत मांगी है। चेंबर ने पत्र में कहा है कि राजधानी में संचालित किराना दुकान और अनाज मंडी को सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 9 से 5 बजे तक खोलने की इजाजत दें। बता दें कि अभी रायपुर में किराना दुकानों को खोलने के लिए तीन दिन तय किए गए हैं। अचानक से दुकानों से भीड़ जमा हो जा रही है, जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन भी बड़ी चुनौती जैसा साबित हो रहा है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ आए प्रवासी व्यक्तियों को 5 किलो खाद्यान्न देगी भूपेश सरकार
सीएम से यह सब मांग रहा है चेंबर
लोगों को राशन दुकान नहीं खुलने (chember of commerce) से दैनिक उपभोग की चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। चेंबर अध्य्क्ष जितेंद्र बरलोटा, चेयरमैन रमेश गांधी महामंत्री लालचंद गुलवानी कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने रायपुर में बर्तन, होम एप्लायसेंस, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, मोबाइल, मनिहारी, कंप्यूटर, टेलरिंग, सैलून, ब्यूटी पार्लर, मेकअप सामग्री(
ये भी पढ़े : राज्य वन विकास निगम ने सीएम बघेल को दिए सवा दो करोड़
फोटो स्टूडियो, फोटो कॉपी सेंटर, फोम-फर्निशिंग, गद्दा, पूजा सामग्री, अगरबत्ती, फैंसी जनरल स्टोर, प्लास्टिक सामान, साइकिल, सराफा, (chember of commerce) ऑटोमोबाइल-दो पहिया चार पहिया वाहनों के स्टोर, शोरूम, बाइक रिपेरिंग, एयर कंडीशनर, इन्वर्टर, प्लाईवुड, टिम्बर, अलुमिनियम सेक्शन, पैकेजिंग मटेरियल, ट्रेवलिंग बेग, स्पोर्ट शॉप, प्रिंटिंग प्रेस, मोबाइल रिचार्ज, सीसीटीवी कैमरा शॉप, कुटीर उद्योग, ग्लासेस, काँच के सामान की दुकाने खोलने की मांग की है।