MP weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। यहां रातें सर्द है तो वहीं दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक प्रदेश में एक भी दिन कोल्ड डे घोषित नहीं हुआ है। लेकिन उतार चढ़ाव को देखते हुए तापमान में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों की बात की जाए तो यहां रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। रात में ठंड का एहसास हो रहा है। लेकिन दिन में ऐसा नहीं है। दिन में प्रदेशवासियों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है।
MP weather update: मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन और तेज ठंड के आसार नहीं है। मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 3 से 4 दिन के बाद तापमान में और ज्यादा गिरावट के आसार है। जिसकी वजह से दिन में भी तेज ठंड पड़ेगी। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस माहीने के आखिर में सर्दी बढ़ने की संभावना है। पिछले दिनों प्रदेश में छाए मैडूस के बादल अब पूरी तरह से छंट गए है। जिसके चलते सर्दी में इजाफा तो देखने को मिला है लेकिन अभी रातें सर्द और दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है।