राज्य सरकार द्वारा मनमानी करने का लगाया आरोप
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Sarkar) सोमवार को गोरखपुर में बने कोविड-19 अस्पताल का उद्धाटन करने पहुंचे थे। उद्धाटन समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल के पास पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Sarkar) के खिलाफ नारेबाजारी करने लगे।
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले तो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। वे नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके सबको मौके से खदेड़ दिया। पुलिस की इस कार्रवाई को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने नाजायज करार दिया है। पार्टी के नेताओं ने कहा, कि समजावादी सरकार में अखिलेश यादव ने 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास कर दिया था। आज हम यहां लोगों को मिठाई खिलाने आए थे, लेकिन योगी सरकार (Yogi Sarkar) की पुलिस ने हम पर लाठियां बरसा दी।