रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति केंद्रीय नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की। घायल हुए जवानों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
सोशल मीडिया अकाउंट में शनिवार और रविवार को पोस्ट करते हुए दिग्गज नेताओं ने नक्सल मोर्चें में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया। नक्सलवादियों के खिलाफ जारी रखने की बात इन नेताओं ने कही।
सोशल मीडिया कांग्रेस जवानों के पक्ष में पोस्ट लिखने वाले में भाजपा राष्ट्रीध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल है।