लखनऊ. UP POLICE पिछले 48 घंटे से प्रदेश के 157 लोगों की तलाश कर रही है। जिन लोगों की तलाश की जा रही है, वे निजामुद्दीन तब्लीगी मरकाज (Nizamuddin Tabligih Markaj) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। समाचार एजेंसी ANI ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
ANI के मुताबक अंडमान में अब तक कोरोना वायरस के 10 नए मामलें सामने आए है। इनमें से 9 लोग निजामुद्दीन तब्लीगी मरकाज (Nizamuddin Tabligih Markaj) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए मरीज सामने आए है। इनमें से 18 कोरोना पीड़ित निजामुद्दीन तब्लीगी मरकाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सोमवार को तेलंगाना में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। ये लोग भी निजामुद्दीन तब्लीगी मरकाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1 हजार 251
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 31 मार्च भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 1 हजार 251 पहुंच गया है। इनमें से 99 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
जनप्रतिनिधियों की अपील बेअसर
पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आम नागिरकों से अपील कि है, कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। वे जहां पर भी है, वहीं रहे। हर राज्य की सरकार लोगों को राहत सामग्री मुहैय्या कराने में लगी हुई हे।
जनप्रतिनिधियों की अपील के बावजूद आम नागिरक लॉकडाउन के नियमों को तोड़ रहे हैं और देश में कोरोना वायरस की चेन को बढ़ा रहे है। केंद्र सरकार लॉकडाउन का निर्देश इसीलिए दिया था, कि लोग बाहर ना निकले। लॉकडाउन में बाहर निकलकर लोग अपनी मनमानी कर रहे है। Nizamuddin Tabligih Markaj गए लोग कोरोना वायर से से संक्रमित इसी वजह से हुए हैं।