प्रदेश के संयुक्त सचिव ने 20 अप्रैल को जारी किया आदेश
लखनऊ. यूपी बोर्ड अब पहली बार इंटर की परीक्षा में कम्पार्टमेंट (Compartment) की सुविधा देने की तैयारी में हैं। इसके तहत जो छात्र-छात्राएं एक विषय में फेल हो जाते हैं। उन्हें पास होने के लिए एक अवसर और मिल जाएगा।
कम्पार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर सफलता हासिल करने का उल्लेख नहीं किया जाएगा। यह फैसला यूपी बोर्ड ने लिया है।
सीआईएससीई बोर्ड नहीं करता अंकपत्र में उल्लेख
प्रदेश के संयुक्त सचिव जयशंकर दुबे ने 20 अप्रैल को यह आदेश जारी किया है। इसमें इस बात का उल्लेख है। जो विद्यार्थी कम्पार्टमेंट ((Compartment)) परीक्षा में शामिल होते हैं। उनके अंकपत्र में इसका जिक्र सीआईएससीई बोर्ड नहीं करता है।
लेकिन कम्पार्टमेंट का उल्लेख सीबीएसई बोर्ड के मार्कशीट पर होता है। यूपी बोर्ड की ओर से मई माह में कम्पार्टमेंट (Compartment) परीक्षा के आयोजन की तैयारी में थी, लेकिन अभी प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में इस परीक्षा के नतीजे आने की संभावना नजर नहीं आ रहा है।