नई दिल्ली. बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या (Bulandshahr Sadhu murder case) के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की वकालत की है। बता दें कि जब महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या हुई थी तब योगी आदित्यनाथ ने भी फोन कर घटना की निंदा की थी।
ऐसे समय में जब समूचा देश कोरोना वायरस के आग से जूझ कहा है वहीं यूपी के बुलंदशहर में दो संतों की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।
इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भी हत्या हो गई थी। उस वक्त योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे को फोन कर घटना पर चिंता जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए कहा था।
आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का तोहफा, एक साथ 8 लोग कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग
जब उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को फोन किया तो उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन लेना चाहिए और राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अनूप शहर इलाके के एक गांव में मंदिर में सो रहे दो साधुओं की हत्या कर दी गई। शिव मंदिर में यहां 55 साल के साधु जगनदास, 35 साल के साधु सेवादास रहते थे। दोनों को सोमवार की देर रात धारधार हथियार मार दिया गया था।