बिलासपुर . जिले के पुलिस महकमे से बड़ी खबर आ रही है। यह खबर एसपी प्रशांत अग्रवाल की सख्ती को लेकर है। police SP अभी पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है।
एसपी साहब अपनी पुलिस की मुस्तैदी जांचने गुरुवार को शहर भ्रमण police SP पर निकल पड़े। जानकारी मिली है कि एसपी जब छितौनी चौक सदर बाजार पहुंचे तो यहां ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।
दरअसल, यह दोनों पुलिस जवान ड्यूटी के वक्त आराम करते हुए बैठे थे। इन्हें आराम फरमाते देख एसपी ने कड़ी सजा दे दी, और दोनों की एक वर्ष की वेतन वृद्धि रोक दी। बता दें कि दोनों ही जवान अलग-अलग जगह पर बैठे पाए गए।
यह भी पढ़े – सिर्फ इन देशों में नहीं है Corona, mask पहनकर घूमने पर हो रही जेल
अंदाज लगाएं कैसे दिन-रात एक कर रही पुलिस
प्रदेश के शहरों और गांवों में कोरोना को रोकने के लिए सरकार पूरी ताकत झोंक रही है। इसमें पुलिस का भी अहम रोल है। police SP इस लॉकडाउन में सुबह से शाम तक चौक-चौराहों पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी बजा रहे पुलिस अधिकारी और जवान सराहन पात्र हैं।
कोरोना की दहशत के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है, जहां पुलिस के अधिकारी और जवान बेघर व भूखों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं।