रायपुर . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग ISRO में निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेभरा हैं जो अपना आवेदन करना भूल गए थे। आवेदन की नई तारीख 1 मई निर्धारित की गई है। ISRO आवेदक साइंटिस्ट, इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।
खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक आवेदन कर पाएंगे। ISRO हाई पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री का होना जरूरी होगा। टेक्निकल असिस्टेंट के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए और टेक्नीशियन व ड्राफ्टमैन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी होगा।
सीबीएसई ने बदला एग्जाम पैटर्न, अब बायो में भी मिलेंगे 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न
ISRO : इस तरह है पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर- 21 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 06 पद
टेक्नीशियन- 25 पद
ड्राफ्टमैन- 03 पद
कितनी चाहिए आयु सीमा
सभी पदों पर अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के युवक आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पैसा कितना मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार निर्धारित वेतन 2,08,700 रुपए प्रति माह तक का वेतन पा सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।