नई दिल्ली. दिल्ली में 250 तब्लीगी जमाती (Tablighi Jamaat) कोरोना वायरस से लोहा लेकर जंग जीत आए हैं। अब वह प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आए हैं। दरअसल दिल्ली के निजामु्ददीन मरकज को कोरोना का केंद्र माना जा रहा था लेकिन अब उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बनाया जा रहा है । ट्वीटर पर #TabligiHeroes और #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है जैसे ट्रेंड ट्रेडिंग हो रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरैपी को बेहतर चिकित्सा सुविधा माना जा रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के मुताबिक के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जमातियों से जुड़े 1,000 से अधिकदिल्ली में जमात से जुड़े 1000 के करीब जमाती का कोरोना पॉजिटिव आया था। इनमें से करीब ढाई सौ लोग ठीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Strict in lockdown: शाह बोले, राज्य लॉकडाउन का करे सख्ती से पालन
जमातियों के प्लाज्मा डोनेट करने की खबर के साथ ही इस मामले की ट्विटर पर चर्चा हो रही है। इसमें #TabligiHeroes और #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है जैसे टैग लगातार ट्रैंड कर रहे हैं। रविवार को दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक विडियो अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था। इस विडियो में क्वारैंटाईन सेंटर में सेंटर के अंदर डॉक्टर जमातियो को समझा रहे हैं कि यदि वे प्लाज्मा डोनेट करेंगे तो दूसरे मरीजों की भी जान बचाई जा सकती है।