रायपुर . हमें अपने सभी खेलों को पटरी पर लाना होगा। मैं 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक चुका हूं। ये बात अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प trump ने कहीं। कोरोना संकट की वजह से ट्रम्प इन दिनों खेलों को काफी मिस कर रहे हैं। उनके साथ पूरा अमरीका भी अपने खेल बेसबॉल, फुटबॉल, रग्बी और हॉकी लीग के प्रमुख कोरोना को लेकर मुरझाए बैठे हैं।
ट्रम्प trump ने कहा, वह दुनियाभर में लॉकडाउन हुए खेलों को दोबारा से शुरू कराना चाहते हैं। बता दें कि दुनियाभर में जुलाई-अगस्त तक के लिए सभी खेलों को रद्द कर दिया गया है। जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को एक साल और भारत में होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
kedar jadhav : मैं माही का कर्जदार, उनके बिना वनडे नहीं खेल पाता
बता दें कि अमरीका में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित संख्या 6 लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 97 हजार 906 लोग संक्रमित हो चुके हैं।