उत्तर प्रदेश. महज 500 रुपए में मंत्रों द्वारा कोरोना वायरस coronavirus को मात देने का दावा करने वाले कथित ज्योतिषाचार्य संजय तिवारी को गुरुवार को वाराणसी के लंका थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। कथित ज्योतिषिचार्य ने बकायदा संजय लंका थाना के सामने घाट क्षेत्र के सत्यम नगर में वैदिक साधना सिद्धि केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र खोल रखा था।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद संजय को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। दरअसल शहर में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर बुधवार शाम को एक पंफलेट वायरल हुआ। जिसमें लिखा था कि मंत्र लीजिए और कोरोना वायरस से मुक्ति पाइए।
इसके साथ ही पंफलेट में मोबाइल नंबर, नाम और पता लिखा गया था। जिसमें लिखा था कि मंत्र के प्रभाव से कोरोना वायरस coronavirus का रोग ठीक हो जाएगा। साथ ही जिसे कोरोना वायरस coronavirus नहीं है उसे रोग नहीं पकड़ेगा। इस दावे के बाद बकायदा संजय ने इस पंपलेट को सोशल मीडिया पर पर वायरल करने की अपील भी की थी।
इस पंफलेट के आधार पर पुलिस ने संजय तिवारी की तलाश शुरू कर दी। बाद में पकड़ आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है और प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती कर रही है। न ही कार्रवाई में देरी की जा रही है।