पूर्व जन्म के पिता से खजाने की जानकारी मिलने की दी जानकारी
जयपुर. Treasure in rajasthan: राजस्थान के बूंदी जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में खजाना पाने की लालच में युवक 15 फीट गहरी सुरंग बनाकर पड़ोसी के घर पहुंच गया। घर के नीचे से आवाज आने पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने सुरंग बंद कराई। युवक मंद्धबुद्धि बताया जा रहा है। पुलिस मामलें में जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: CM Shivraj Singh: राजनैतिक गलियारे के रिकार्डवीर बने सीएम शिवराज सिंह चौहान
दो माह से आ रही थी आवाज
पड़ोसी की पत्नी ने पुलिस को बताया, कि दोपहर और रात को अचानक मकान के नीचे से आवाज आने लगती थी। पहले लगा कि भूकंप के झटके है। फिर लगातार आवाज आने से डर लगने लगा। पति को घटना की जानकारी दी, तो पहने उन्होंने अनदेखी की। गुरुवार की रात को आवाज आने पर, मकान की जांच की तो आवाज जमीन के अंदर आने की जानकारी मिली। पुलिस को शुक्रवार को सूचना दी, ताे खजाने (Treasure in rajasthan) के लालच का खुलासा हुआ।
पुलिस को युवक ने बताई आपबीती
पुलिस की हत्थे चढ़ युवक ने बताया, कि उसके पूर्व जन्म के पिता ने सपना देकर खजाना (Treasure in rajasthan) का रास्ता बताया है। पूर्व जन्म में युवक ने गुर्जर वंश में पैदा होने का दावा किया है। बताया जा रहा है, युवक दो माह से चुपचाप सुरंग खोदने का काम कर रहा था। युवक का कारनामा बूंदी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।