रायपुर . कोरोना वायरस की वजह से से देशभर में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। रेलवे में सफर करने वालों को पेशानियों से दो-चार होना पड़ा। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दिया। सामूहिक रूप से तीर्थ यात्रा पर निकले दुर्ग भिलाई के 310 यात्री ट्रेन रद्द होने के कारण उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में फंस गए। जनता कफ्र्य की वजह से रेलवे ने ट्रेनों के पहियों पर रोक लगा दी, जबकि ३१० तीर्थ यात्रियों की वापसी की ट्रेन रविवार 22 मार्च यानी जनता कफ्र्यू के दिन थी। इस बीच लोगों ने जनप्रतिनिधियों से संपर्क करना शुरू किया।
सोमवार को सभी तीर्थ यात्री दुर्ग के लिए निकलेंगे
यहां सांसद विजय बघेल ने बड़ा रोल अदा करते हुए मुजफ्फनगर के जिला कलेक्टर को फोन लगाया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने जरा भी देर नहीं की और सभी को वापस घर भेजने का बंदोबस्त करने में जुट गए। तीर्थ यात्रियों की वापसी के लिए सडक़ मार्ग से बस की व्यवस्था कराई गई है। जिला कलेक्टर आश्रम भी पहुंचे, जहां उन्होंने सभी के लिए व्यवस्था और कोरोना की जांच कराई। बताया जा रहा है कि सोमवार को सभी तीर्थ यात्री दुर्ग के लिए निकलेंगे। इस तरह मंगलवार की रात तक वे दुर्ग पहुंच सकते हैं।
