रायपुर . ऐसे हजारों लोग हैं, जो लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल से लेकर हवाई train airlines जहाज सबका सफर बंद है। खुद की सवारी का इंतजाम भी नहीं कर सकते। चलिए कुछ दिनों के इंतजार की बात है।
लॉकडाउन 14 अप्रेल तक घोषित किया गया है। आपके लिए अच्छी खबर यह है कि रेलवे 14 अप्रेल के बाद दोबारा पटरी पर दौड़ता नजर आएगा। एयरलायंस भी अपनी बुकिंग शुरू कर रही है। यानी 14 के बाद रेलवे, हवाई दोनों ही सफर कर सकेंगे।
लॉकडाउन की मियाद आगे नहीं बढ़ाने के संकेत
केंद्रीय केबिनेट सचिव ने कहा है कि सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है। सचिव राजीव गाबा ने अपना यह बयान सरकार की ओर से जारी किया। हालांकि आपको रेलवे की टिकट बुकिंग ऑनलाइन सुविधा मिल रही है, मगर काउंटर से टिकट नहीं मिलेंगे। काउंटर टिकट 14 के बाद ही मिलेंगे।
इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया जैसी कंपनियों की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। केंद्र की ओर से लॉकडाउन की मियाद आगे नहीं बढ़ाने के संकेत train airlines पाकर ही रेलवे की आईआरसीटीसी और एयरलाइंस कंपनियां 14 अप्रेल से यात्राएं दोबारा चालू कराएंगी।
अब फीस वसूल नहीं सकेंगे
प्रदेश के निजी स्कूल पालकों से अब फीस वसूल नहीं सकेंगे। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश बुधवार देर शाम जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी के इस निर्देश से प्रदेश के करोड़ो पालकों को राहत मिलेगी।
दबाव डालना उचित नहीं
संचालक जितेंद्र शुक्ला ने जारी निर्देश में कहा कि राज्य शासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि अनेक निजी शालाओं द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेजे जा रहे है। लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है। निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश संचालक शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया है।
देश के कई हिस्सों में हो रही जमातियों की खोजबीन, छत्तीसगढ़ में कईयों की पतासाजी