रायपुर . गरियाबंद जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में Total lockdown कंप्टीट लॉकडाउन घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने पुलिस महकमे को इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दे दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोविड 19 की चेन को तोडऩे के लिए यह फैसला लिया गया।
यहां मेडिकल और दुग्ध को छोडक़र शेष सभी चीजों की दुकानें बंद रहेगी। लोग यदि इस दौरान घर से बाहर बेहवजह घूमते पाए गए तो कार्रवाई होगी। Total lockdown उनके खिलाफ अपराध दर्ज होगा। सिर्फ सफाईकर्मी, पीएचई, विद्युत और मीडियाकर्मियों को विशेष परिस्थितियों में घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है।
बीते 36 घंटों में कोरबा 8 नए संक्रमित
बीते 36 घंटों में कोरबा जिले के कटघोरा कस्बे में कोरोना वायरस coronavirus in Korba के 8 नए संक्रमित मिले हैं। दरअसल तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे 16 साल के एक किशोर को कोरोना का इंफेक्शन था जिसके बाद से उसके संपर्क में आए तकरीबन 200 लोगों को होम क्वारैंटाईन किया गया। ऐसे में संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की ये तादात किसी बड़ी आशंका को जन्म दे रहा है।
Read more – : नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में, हथियार बरामद
ताजे आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा में 7 और लोगों में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें पांच पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। लिहाजा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। कटघोरा की मस्जिद में 16 साल के किशोर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके संपर्क में आए तकरीबन 200 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया था।
सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स
सीधे संपर्क में आए 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे गए जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात आई। इसमें 52 साल का एक शख्स पॉजिटिव था लिहाजा उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। कोरबा के कटघोरा में क्वारैंटाइन में रहने के बावजूद कुछ जमातियों के दूसरे क्षेत्र में घूमने की भी जानकारी मिल रही है। इनमें से दो जमाती 19 से 21 मार्च तक पाली विकासखंड में चैतमा स्थित मस्जिद पहुंचे थे।