रायपुर। कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग में कमी आने की आशंका के चलते कच्चे तेल के दामों में दबाव देखा जा रहा है। आज ब्रेंट क्रूड का भाव 1.31 डॉलर या 1.51 प्रतिशत गिरकर 85.57 डॉलर पर और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 1.24 डॉलर या 1.53 प्रतिशत 79.98 डॉलर पर आ गया है।
रायपुर। कच्चे तेल के दामों में उतार—चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग में कमी आने की आशंका के चलते कच्चे तेल के दामों में दबाव देखा जा रहा है। आज ब्रेंट क्रूड का भाव 1.31 डॉलर या 1.51 प्रतिशत गिरकर 85.57 डॉलर पर और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 1.24 डॉलर या 1.53 प्रतिशत 79.98 डॉलर पर आ गया है।
इस बीच आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में किसी तरह के बदलाव नहीं किए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। बड़े महानगरों समेत छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली परिवर्तन आया है।
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दामों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के करों, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।