रायपुर . झारखंड Jharkhand सरकार ने अपने मजदूरों को छत्तीसगढ़ से निकालने के लिए बस रायपुर भेज दी है। राज्य सरकार ने ऐसे श्रमिक जो वापस झारखंड लौटना चाहते हैं उन्हें 3 मई को कृषि महाविद्यालय के पास धरमपुरा में स्थित आफिसर्स कॉलोनी के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास में उपस्थित होने के लिए कहा है। कुछ दिनों पहले झारखड़ Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अपने मजदूरों को वापस भेजने में मदद करने का आग्रह किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने झारखंड के मजदूरों को सभी सुविधाएं भी दिलाईं थी।

ये भी पढ़े –कामयाबी : दो लाख की ईनामी महिला नक्सली मासे माड़वी सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार
सीएम भूपेश ने हेमंत सोरेन को भरोसा दिलाया था कि वे यहां कुशल रहेंगे, उनके बस भेजकर श्रमिकों को वापस ले जाने में मदद का हाथ बढ़ाया था। बता दें कि दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने झारखंड Jharkhand के मजदूरों की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फंसे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर बताया गया था कि मजदूरों को खाना और पानी तक नहीं मिल रहा है। इस ट्वीट के बाद सीएम सोरेन ने मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से मदद मांगी।