रायपुर . मशहूर बॉलीवुड स्टार और कप्तान Virat कोहली की वाइफ Anushka sharma अनुष्का शर्मा अब 32 साल की हो गई हैं। आज तो उनका बर्थ डे है। लॉकडाउन के बीच उनका बर्थडे बड़े स्केल पर तो सेलिब्रेट नहीं होने वाला है, लेकिन उनके फैंस इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का का बर्थ डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सबसे पहले उनके भाई करनेश शर्मा ने अनुष्का Anushka sharma को बर्थ डे विथ किया कर ट्वीटर पर एक पोस्ट डाला है।
ये भी पढ़े – रायपुर जिला देश के चुनिंदा कोरोना रेड जोन में आया, सुविधा विस्तार में अड़चन तय
उन्होंने अनुष्का के बचपन की कुछ फोटो शेयर की है। करनेश ने लिखा है, हैपी बर्थडे अनुष्का, Anushka sharma अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखो।अनुष्का शर्मा की फिल्मों को याद कर रहा है तो कोई उनके व्यक्तित्व की तारीफ कर रहा है। इस खास दिन को अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ बिताएंगी। लॉकडाउन की वजह से यह स्वीट कपल क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
अनुष्का ने आखिरी फिल्म जीरो में काम किया है, जिसे दर्शकों का कुछ खास सा रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन यह फिल्म लोगों के बीच अनुष्का के लिए प्यार को कम नहीं कर पाई। उनके चाहने वाले हजारों लाखों की तादाद में हैं, जो उनको बधाई विश कर रहे हैं। इस खास मौके पर पति विराट ने भी अपनी हसीन और स्वीट वाइफ के लिए कुछ स्पेशल जरूर सोचा होगा।