रायपुर . युवाओं के दिलों में बस चुका टिक-टॉक अब भारत के लिए 100 करोड़ रुपए डोनेट करेगा। ऐसा खबर मिल रही है कि टिक-टॉक Tik-Tok सरकार को यह रकम कोरोना से लड़ाई के लिए देगा। टिक-टॉक सरकार को सौ करोड़ के मेडिकल इक्यूपमेंट मुहैया कराएगा।
Read more – Rakhi sawant की कोरोना से हाथापाई, कहा मुझे कामवाली बना दिया
इसमें हैजमेट सूट और मास्क शामिल होंगे। Tik-Tok टिक-टॉक कहना है कि वो मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को ये इक्विपमेंट्स देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स के साथ काम कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि वे वायरस से सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं और उनके एक्सपोज होने की ज्यादा संभावना रहती है। इसलिए डॉक्टर्स भी सेफ्टी के पपर्स से हकदार हैं।