टेक डेस्क . भारत में कैरी मिराटिन के वीडियो के बाद से युजर्स ने (Tiktok ratings) टिकटॉक को खराब रेटिंग देना शुरू कर दिया है। अब तक गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक को 27 मिलियन यूजर्स ने 1.2 स्टार रेटिंग दी है। हालांकि इससे टिकटॉक के इंस्टालेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि १ बिलियन लोगों ने इसे अपने (Tiktok ratings) मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है। बता दें कि इंटरनेट पर टिकटॉक बनाम यूट्यूब जंग शुरू हो गई है।
ये भी पढ़े – कोरोना की आड़ में डेवलपर्स कर रहे थे डाटा चोरी, गूगल-ऐप्पल ने बंद की लाइव ट्रैकिंग
यूट्यूब पर पोस्ट करने वाले यूट्यूसर्ब टिकटॉक की जमकर खींचाई कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर यूट्यूबर कैरी मिराटिन ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसे अब यूट्यूब ने हटा दिया है। इस वीडियो में वो टिकटॉक सेलिब्रेटी को जमकर गालियां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि टिकटॉक को मिल रहे १.२ खराब रेटिंग के पीछे भी इसी वीडियो को असरदार कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े – TECH : दो हजार की रेंज में NOKIA ने लॉन्च किए दो धांसू फीचर फोंस
वीडियों बनाने के बाद ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह वीडियो जो उन्होंने बनाया था, उनमें पूरी सच्चाई थी। (Tiktok ratings) टिकटॉक सिवाए तमाशे के कुछ नहीं। इससे टैलेंट कैसे पता चल सकता है। 30 सेकंड में टिकटॉक का एक वीडियो बनता है, जबकि उतना तो यूट्यूब पर एक ऐड चल जाता है। कैरी के वीडियो के बाद यूट्यूब पर तो जैसे टिकटॉक की खींचाई की बाढ़ आ गई है।