रायपुर . लॉकडाउन lockdown thief में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही कुछ राजधानी रायपुर में हुआ। मुकुटनगर में एक सिविल इंजीनियर के कार्यालय में चोरी हुई है। चोर यहां से डेढ़ लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए। पुलिस ने धारा 154 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंकालीपारा निवासी सिविल इंजीनियर कारोबारी सोहन ताम्रकार के आफिस में चोर हाथ साफ कर गए।
लॉकडाउन तोड़कर रायगढ़ स्थित मंदिर दर्शन करने गए मंत्री लखमा
प्रार्थी ने बताया कि लॉकडाउन lockdown thief के कारण 9 अप्रैल को आखिरी बार कार्यालय खोला था। इसके बाद 18 अप्रैल को कार्यालय खोलने पहुंचा तो लगा ताला टूटा हुआ मिला। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।