नहीं आएंगे इस महामारी के चपेट में
दिल्ली. कोरोना वायर संक्रमण के प्रकोप ने दुनिया भर के लोगों में बदलावा ला दिया है। भारत भी इस कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है। भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से ना फैली इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन (lockdown) का निर्देश दिया है।
लॉकडाउन (lockdown) में भी देशवासी सेनिटाइजर और बार-बार हाथ धोकर कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे है। विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई भी शख्स लॉकडाउन के दौरान ये 10 काम कर रहा है, तो कोरोना वायरस संक्रमण उसे 99 प्रतिशत दूर रहेगा। विशेषज्ञों द्वारा बताए गए उपायों को आप भी पढ़े और बचाए खुद को व अपने परिवार को इस बीमारी से।
29 लोगों की हो चुकी है मौत
बीबीसी के मुताबिक लॉकडाउन (lockdown) के दौरान भारत में छठवे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 71 पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस से ग्रसित 100 लोगों ठीक हुए हैं और 29 लोगों की अब तक इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पलायन कर रहे लोगों को रोकने का निर्देश दिया है। पालयन कर रहे लोग जहां है, वहां उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए यह निर्देश भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है। ने छात्रों और मजदूरों से घर खाली करवाने के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।
इन कामों के करने से दूर रहेगा कोरोना वायरस संक्रमण
0 सोफा और कुर्सियों की सफाई से पहले रबड़ के दस्ताने पहनें।
0 घर में किसी को अलर्जी है, तो हफ्ते में दो बार डस्टिंग जरूर करें।
0 की बोर्ड की सफाई के लिए एयर स्प्रे का इस्तेमाल, ताकि घर के अदंर धूल ना उड़े।
0 व्यायाम करने, खरीददारी करने और बाहर से घर लौटने के बाद अपने हाथ अवश्य धुले।
0 साफ कपड़े लेने से पहले और अलमारी से गंदे कपड़े निकालने से पहले अपने हाथ धोएं।
0 गाड़ी चलाने के बाद हाथों को अच्छे से सेनिटाइज करें।
0 पौधों को धूल मुक्त करने के लिए वाटर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
0 बीमारी के लक्षण घर से दूर भगाने के लिए सीलिंग और दीवार का वैक्यूम हफ्ते में एक बार जरुर करें।
0 कंघी घर के बाहर करें, ताकि रुसी घर के अंदर ना गिरे।
0 अपनी गाड़ियों को समय-समय पर सेनिटाइज करें, ताकि गाड़ी चलाने के दौरान आप संक्रमित होने से बच सकें।