रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रायपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिवाली तैयार से पहले 17 अक्टूबर को यह आयोजन रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में होगा। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस समय पहुंचकर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा परियोजना अधिकारी (प्लानिंग आफिसर) के 20 पदों पर भर्ती के लिए कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें 30 से 45 वर्ष तक की स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
इसके लिए 10,000 रुपये मासिक वेतन के साथ ही पीएफ, इएसआइसी व इंसेंटिव के दर पर की जाएगी। इसके लिए इच्छुक व योग्य आवेदक निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।