रायपुर . प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ी खबर है। यह खबर कोरोना वायरस से जुड़ी है। दरअसल, कोरोना के खतरे को देखते हुए शहर काजी ने सभी मस्जिदों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रोजाना पांच की नमाज की अजान लाउड स्पीकर पर नहीं पढ़ें, बल्कि अजान सिर्फ मस्जिद में बिना लाउड स्पीकर के ही होगी। इसके साथ ही लोगों को अपने घरों में स्वत: अजान देने के भी अपील की गई। एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग नमाज के साथ ही मुल्क और लोगों की सलामती के लिए भी दुआ करें।
अपने घरों में ही करें वजु, वजुखाने खाली
एडवाइजरी में कहा गया है कि मस्जिदों में वजु खाने को पूरी तरह से खाली कराया जाए। जो लोग मस्जिद पहुंच भी रहे हैं, वे वजुखाने का उपयोग फिलहाल नहीं करें। ज्यादा बेहतर होगा कि घरों में ही रहकर नमाज अदा करें। हाल में समाज के जो कार्यक्रम और सभाएं होनी हैं, उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया जाए।

विशेष नमाजों के लिए भी लोगों को घर से ही इसकी पाबंदी करने कहा गया है। इसके साथ ही मस्जिद के दरवाजों और अन्य जगहों को भी सेनेटाइजर से धुलवाया जाए। शहर काजी ने कहा कि आप नमाज की पाबंदी करें, अल्लाह इससे भी खुश होगा। यह जरूरी नहीं की इस मुसीबत की घड़ी में मस्जिद ही पहुंचे। अल्लाह सब बेहतर करेगा।