रायपुर . आपने बॉलीवुड की वो फिल्म, बंटी और बब्ली तो देखी ही होगी। इस फिल्म में कैसे दोनों ताज महल का ही सौदा कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत की ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी statue of unity को बेचने ओएलएक्स पर एड जारी कर दिया।
बता दें कि यह प्रतिमा गुजरात में बनाई गई है, जिसे ओएलएक्स में बेचने के लिए ३० हजार करोड़ रुपए की कीमत लगाई गई है।
Read more – CBSE ने कहा, घबराएं नहीं रिजल्ट समय पर निकालने पर है पूरा जोर
एड पोस्ट के डालते ही यह पूरे देश statue of unity में वायरल हो गया। पोस्ट जिस आईडी से डाला गया इसका अभी पता नहीं लगाया जा सका है, हालांकि इसके संरक्षण के लिए बनाई गई समिति ने अब पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।