नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी (Corona Global epidemic) से निपटने के लिए सरकार की सकारात्मक फैसले का असर अब दिखने लगा लगा है। हालांकि लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही लेकिन इस बीच राहत की खबर यह है कि यहां मौतों की रफ्तार धीमी हुई है साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 260 मरीज कोरोना वायरस की महामारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या यह अब तक की सबसे ज्यादा है। इससे पहले एक दिन पहले यह आंकड़ा 183 था।
ठीक होने वाले मरीज
- बुधवार- 11.41 फीसदी
- गुरुवार- 12.02 फीसदी
- शुक्रवार- 13.06 फीसदी
वहीं कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में भी कमीं देखी जा रही है। पहले देश में कोरोना वायरस के आंकड़े हर तीन में दोगुने हो रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये रफ्तार धीमी हुई है। अब 5 से 6 दिन में कोरोना वायरस के केस दोगुने हो रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी की वजह से 400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन पिछले दिनों में देश में हो रही मौतों की रफ्तार धीमी पड़ी है। देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस के कुल केस में से मौत का आंकड़ा 3.3 फीसदी है, जो कि किसी भी यूरोपीय देश से काफी कम है।