रायपुर . नीट की तैयारियों में जुटे छत्तीसगढ़ के NEET exam date विद्यार्थियों को इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। एनटीई ने कहा है कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसी तरह जेईई मेंस परीक्षा 16 से 23 जुलाई के बीच कराई जाएगी। एनटीए ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मेंस के बाद जेईई एडवांस अगस्त महीने में कराने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लिया है।
ये भी पढ़े – सीरीज और विश्वकप रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ डॉलर का सीधा नुकसान
एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने NEET exam date इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और भिलाई जिले से सर्वाधिक छात्र इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होते हैं। भिलाई दुर्ग से तो यह आंकड़ा अकेले ३ हजार छात्रों के आसपास होता है। ये परीक्षा ट्विनसिटी के लिए हमेशा से ही गर्व का सबब रही है। इन परीक्षाओं में स्टेट टॉपर्स हमेशा से ही भिलाई देता आ रहा है। इस NEET exam date बार भी ऐसे ही रिजल्ट की उम्मीद रहेगी, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों को पै्रक्टिस का ज्यादा समय मिल गया।
अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी दाखिला
देश की सर्वोच्च अदालत ने आज एक फैसला (Supreme Court decision) सुनाते हुए साफ कर दिया है कि कि NEET के जरिए ही निजी अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी दाखिला होगा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को लेकर निजी कॉलेजों द्वारा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है।
इस फैसले के तहत अब MBBS, BDS, और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में भर्ती के लिए NEET निजी और गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक व्यावसायिक कॉलेजों पर भी लागू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET से उनके संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में निजी गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों ने याचिका दायर कर कहा था कि धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है।