दिल्ली. कोरोना संक्रमण रोकने में जुटे डॉक्टरर्स को WHO द्वारा मान्य सुरक्षा किट मुहैय्या कराए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। केंद्र सरकार को NOTICE जारी करके याचिका की सुनवाई के दौरान जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है।
आपको बता दे कि कई राज्यों से जानकारियां आ रही थी, कि डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को मानक के अनुरुप किट नहीं दी जा रही है। किट नहीं होने से डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
यह भी पढ़े: मीडियाकर्मियों के हित में दिल्ली हाईकोर्ट में Activist ने दायर की PIL
नागपुर की डॉक्टर ने लगाई थी याचिका
मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट में नागपुर की डॉक्टर ने याचिका लगाई थी। याचिका में डॉक्टर ने सुप्रीम कोर्ट से अपील कि है, कि WHO द्यारा प्रमाणिक किट नहीं मिल रही है। नागपुर की डॉक्टर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने NOTICE जारी करके केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।