रायपुर/बैकुंठपुर . एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से घर में कैद है, लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी है, जो इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपने घिनौने कामों को अंजाम दे रहे हैं। lock down in chhattisgarh ऐसा ही एक मामला बैकुंठपुर के मुरमा गांव में सामने आया है, जहां एक मां ने जन्म के तुरंत बाद ही अपनी बेटी को मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस के मुताबिक जनता कफ्र्यू के दौरान 22 मार्च को बेटी का जन्म हुआ। इसी दिन यह बच्ची बाहर पड़ी मिली। उसी सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने घर के बाहर नवजात को देखा तो उसे अन्य लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब उस मासूम को मातृछाया पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फूलमति को घर के सामने एक लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली। पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है।