खेल डेस्क . पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में ऐसा बल्लेबाज Wasim raja भी हुआ जिसने गांजा पीने की चुलुक के चक्कर में चलता मैच अधूरा ही छोडक़र चलता बना। इस क्रिकेटर का नाम है वसीम राजा (पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीवी कमेंटेटर रमीज राजा Wasim raja के भाई)। बीस साल की उम्र में क्रिकेट का दामन पकडऩे वसीम उच्च शिक्षित परिवार से थे, लेकिन नशे की खलबली क्या नहीं करा देती। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कभी वसीम राजा को अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक बताया था, लेकिन उनकी यह बात तो सच साबित हुई पर उनका रवैया ले डूबा।

ये भी पढ़े – पूरे मई भर हर शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन, आवश्यक सेवाएं यथावत
क्रिकेट को घोलकर पी जाने वाले विशेषज्ञ बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वसीम Wasim raja ने पहला टेस्ट शतक जड़ा। फिर लगातार खेलते चले गए, लेकिन एक वाकये ने सबकुछ छीछा लेदर करा दिया। वेस्टइंडीज में हुए मैचों के दौरान राजा एक टेस्ट के दौरान कैसे ड्रेसिंग रूम से निकल गए और वेस्टइंडीज के अपने प्रशंसकों के झुंड से मिलने पहुंच गए। उनके साथ गांजा (मारिजुआना) पिया।

ट्राउजर की जिप खोलने जैसी हरकत
वसीम राजा Wasim raja ने कराची टेस्ट ने शानदार खेल और शतकीय पारी की बदौलत फैंंस फॉलोइंग में इजाफा किया था। उसी टेस्ट मैचने उनको मस्ती सूझी जो आगे के लिए परेशानी का सबब भी बन गई। मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम की बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए। मैच देखने आए लोगों की तरह खड़े हो गए और ट्राउजर की जिप खोलने जैसी हरकत करने लगे। उस वक्त एक अखबार ने वहां पर छापा था कि वसीम उस वक्त नशे में थे, जिससे यह हरकत हुई। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक टेस्ट के बाद ही वसीम राजा को अनुशासनहीन बल्लेबाजी के कारण टीम से बाहर कर दिया गया।

Wasim raja की शिकायत की गई
यह भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उस रात वसीम राजा ने होटल कमरे में जमकर शराब पी थी। अपने ही टीम मैनेजर को गालियां दीं और करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप लगाया। तब भी वसीम की शिकायत की गई थी। मुदस्सर नजर, सलीम अल्ताफ, सरफराज नवाज और जहीर अब्बास ने ही उनकी इस हरकत की कहानी पीसीबी को सुनाई थी।
ये भी पढ़े राजधानी में संक्रमित पैसे सड़क पर फेके जाने का हल्ला, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि ये जानकर भी टीम के कप्तान ने उनको वापस नहीं भेजा और फिर वसीम ने उक्त श्रृंखला में 500 रन बनाकर सबको चौका दिया।चाहे जो भी पर वसीम की बल्लेबाजी की तारीफ होती रही है। अब यह बल्लेबाज दुनिया में नहीं है।