रायपुर . इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है। किसी को बाहर आने-जाने की कोई मंजूरी नहीं दी गई है, लेकिन शुक्रवार को पुलिस chhattisgarh police के सामने एक खास मामला आया। प्रसव पीड़ा के चलते एक महिला को डायल ११२ की टीम ने सुरक्षित मेकाहारा अस्पताल पहुंचा दिया। cg corona lockdown बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई।
अस्पताल पहुंचाने का फर्ज निभाया
शहर में कोई भी बस या ऑटो संधाधन न होने की वजह से महिला के परिवार ने डायल 112 पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी दी। यह मामला गुढिय़ारी थाने का है, जहां थाना प्रभारी से महिला की दिक्कत को समझते हुए 112 के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाने का फर्ज निभाया। इसके बाद महिला मेकाहारा पहुंची और डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक six corona positive in cg 6 मरीज पॉजीटिव हो चुके हैं, इसके साथ शहरों और गांवों में लोगों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े – मोहल्लों में ताश और लूडो की सजी चौपाल, प्रशासन का पता नहींhttps://newsslots.com/choupal-adorned-with-cards-and-ludo/
जानकारी छिपाएगा तो कानूनी कार्रवाई तय
पुलिस और प्रशासन के लोग ऐसे लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं, जो हाल ही में विदेश दौरा करके लौटे हैं। chhattisgarh govt corona cases प्रशासन ने साफ कह दिया है यदि कोई कोरोना संक्रमित है, या नहीं है, लेकिन यदि जानकारी को छिपाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई तय है।