रायपुर . बलरामपुर के सामरी में एक क्वारंटाइन सेंटर (Guard shot himself) में ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक ने खुद को गोली मार ली। उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरक्षक का नाम महेश सिंह है। जिसकी ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई थी। रोज की तरह वो सेंटर से वापस वह खाना खाने सामरी थाना परिसर पहुंचा था।
य भी पढ़े – राहुल का हार्वर्ड के प्रोफेसर से सवाल… भैया जी, ये बताइए कोरोना वैक्सीन कब आएगी?
तभी उसके फोन की घंटी बजी। फोन उठाया और अचानक से झल्ला उठा। इसके बाद भवन की छत पर चढक़र खुद की रायफल से (Guard shot himself) गोली मार ली। जैसे ही गोली चली आवाज सुन के थाना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी छत पर पहुंचे।
य भी पढ़े – घर में गिरी बिजली, डूबने से हुई मौत, जैसे 8 प्रकरणों में मृत के परिजनों को 8 लाख
आरक्षक बदहवाश हालत में पड़ा हुआ था। उसे उठाकर तुरंत कुसमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर क्या वजह से जिससे आरक्षक ने खुद को गोली (Guard shot himself) मार ली।