कोरबा . पैसा और पेट के सामने भाई-भाई का दुश्मत बनने की कहावत आपने सुनी होगी। पर देखी नहीं होगी, चलिए ये भी देख लीजिए। कोराबा korba crime श्यांग थानांतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महज चिकन के बंटवारे के एक भाई दूसरे भाई की जान का दुश्मन बन बैठा। चिकन खाने बैठे ही थे कि बड़े भाई को चिकन कम मिला।
पहले तो दोनों भाई में झगड़ा केवल मुंह से हो रहा था, लेकिन बाद बिगड़ गई और बड़े ने छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया। इसमें छोटा भाई घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कोरबा के कटघोरा को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। कोरबा में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है, लेकिन क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे पुलिस काफी एक्टिव बनी हुई है।
ये भी पढ़े – रिपब्लिक टीवी एडिटर अर्णब को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सभी एफआईआर पर स्टे
पुलिस korba crime के मुताबिक ग्राम धौराबाड़ी अमलडीहा में ननकुराम अपने माता बुधवारो बाई के साथ रहता है जबकि उसका बड़ा भाई श्यामलाल उससे अलग रहता है। रात को ननकु ने चिकन बनाया। श्याम भी वहां धमक पड़ा। दोनों में चिकन के बंटवारे पर जोरदार बहस हुई और फिर चिकन के लिए तीर चल गए। बताया जा रहा है कि छोटा भाई फिलहाल खतरे से बाहर है। अस्पताल में उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। यहां से पुलिस से तीर और धनुष भी बरामद किया है।