रायपुर . स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम Amar and Amir के एक ट्वीट ने उनकी खूब किरकिरी करा दी। दरअसल, टेकाम ने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें वे जलियावाला बाग हत्याकांड की बरसी पर प्रदेशवासियों की ओर से नमन कर रहे थे।
इस पोस्ट में ग्रामर की गलती की वजह ट्वीटर पर उन्होंने अमर शहीदों की जगह अमीर शहीदों लिखा। इसके बाद देखते ही देखते Amar and Amir उनका पोस्ट खूब वायरल होने लगा। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीटर पोस्ट डिलीट कर सुधारते हुए नया पोस्ट किया।
सब्जी बेचने वाले के साथ इतना बढ़ गया विवाद, तलवारें लहराईं, पत्थर से फूटें सिर