TECH DESK .. कीपैड वाले फोन की तलाश कर रहे लोग जो NOKIA अच्छी बैटरी के साथ भरोसेमंद ब्रॉन्ड की चाह रखते हैं तो उनके लिए नोकिया ने अपने दो कीपैड फोन लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया के नए फीचर फोन नोकिया 125 और नोकिया 150 बाजार में उतारे हैं। कीमत में भी इनका फिलहाल ज्यादा अंतर नहीं है। यह फोन आपको कुछ दो हजार रुपए के आसपास मिल जाएंगे। हैंडसेट्स में कलर डिस्प्ले दी गई है और इसे फिलहाल चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े – एंटी बॉडी का पता लगाएगी स्वदेशी किट ‘एलिसा‘, पुणे में हुआ तैयार कोविड कवच
कंपनी NOKIA ने कहा है कि जल्द ही इसे सामान्य बाजार में बिक्री को उतार दिया जाएगा। बता दें कि एक फोन में एक सिम स्लॉट होगा, जबकि दूसरे फोन में एक साथ दो सिमकार्ड चला सकेंगे। इनमें 2.4 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है, जो वीजीए क्लीयरिली देगी। दोनों ही फोन में सीरीज 30 रेंज के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इनकी बैटरी आपको एक बार चार्ज करने में 19 से 26 घंटे का बैकअप जरूर दे देंगे।
ये भी पढ़े – कोरोना की आड़ में डेवलपर्स कर रहे थे डाटा चोरी, गूगल-ऐप्पल ने बंद की लाइव ट्रैकिंग
इस खबर में न्यूज स्लॉट्स नोकिया NOKIA की ब्रांड नहीं कर रहा। यह सामान्य फोन रिव्यू है, जिसमें नोकिया के ये दोनों ही फोन लोगों के काम आएंगे जो सामान्य से बातचीत करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। फोन में कैमरा और फ्लैश दे दिया गया है। इसके साथ फोन में आपको ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट का ऑपशन भी मिल जाता है। नोकिया के पूर्व मोबाइल के तरह इनमें भी रेडियो और एमपीथ्री प्लेयर का विकल्प मिल जाएगा।