मनोरंजन डेस्क. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर Celebs सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया में कई वायरल चैलेंज देखने को मिल रहे हैं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने भी एक ऐसे ही चैलेंज में भाग लिया। इस चैलेंज का नाम है क्वारनटीन पिलो चैलेंज (Quarantine Pillow Challenge)।
यह भी पढ़ें- खुद पर लगे आरोपो पर instagram में Kanika Kapoor ने दी क्या सफाई..?
इस चैलेंज में भाग लेते हुए तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके स्टायलिश ड्रेस की चर्चा होने लगी। दरअसल यह स्टायलिश ड्रेस थी तकिए की। सिर्फ एक तकिए को ड्रेस बनाकर वह लेटी हुई है और तकिए के उपर बेल्ट है। इस तस्वीर में तमन्ना हील्स पहनी हुई भी नजर आ रही हैं। उनका यह अंदाज वायरल हो रहा है।
क्या लिखा तमन्ना ने कैप्शन
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी तस्वीर में कैप्शन लिखा है ‘मैं क्लब बेड जा रही हूं…. जहां डीजे पिलो और एमसी ब्लैकेंट परफॉर्म कर रहे हैं“ … उनके इस कैप्शन से साफ है कि वे बाहर जाने को लेकर मिस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Tablighi Jamaat: प्रमुख मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
कौन कौन सेलेब्स कहां बिजी
Quarantine Pillow Challenge में तमन्ना के अलावा करीना कपूर (karina kapoor), कंगना रनौत (kangna ranaut), कटरीना कैफ (katrina kaif) जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने भी घर में रहते हुए एक्सरसाईज से फिट रहने का तरीका ढूंढ लिया है। जहां कटरीना अपने घर में रहकर एक्सरसाईज कर रही है वहीं कई हस्तियां वर्क आउट के साथ ही मेडिटेशन और योग का सहारा ले रहीं हैं।