दिल्ली. रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए होली धमाका प्लान मार्केट में लांच किया है,अपने 4 हजार 999 वाले प्लान को रिलायंस जियो ने मार्केट में दोबारा लांच कर दिया है। इस प्लान के आने से रिलायंस जियो के अब तीन लांग टर्म प्लान मार्केट में शुरू रहेंगे। रिलायंस जियो कंपनी ने दिसंबर में टैरिफ महंगा होने के बाद इस प्लान को अचानक बंद कर दिया था।इस प्लान के बंद होने के बाद बाजार से इसकी मांग बढ़ी तो रिलायंस जियो ने इसे दोबारा शुरू किया है। इस तरह से बनाया प्लान रिलायंस जियो कंपनी के अधिकारियों के अनुसार 4 हजार 999 वाले इस प्लान में 360 दिन की वैलिडिटी के साथ 350 जीबी डेटा ऑफर अपने ग्राहको को दिया जाएगा।प्लान में जियो टू जियो अनलिमिट कॉलिंग मिलेगी।दूसरे नेटवक्रर्स में कॉल करने के लिए ग्राहक को 12 हजार मिनट फ्री दिए जाएंगे।रोज 100 एसएमएस ऑफर ग्राहको को दिया जाएगा।इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दिया गया है।