पीएम मोदी से प्रभावित होकर घर में बनाए मास्क
मुंबई. Sunny Leone Tweet: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने अनोखे कारनामों से सबको हैरान कर देती है। लॉकडाउन के दौरान सनी ने घर में डायपर्स से मास्क बनाए और फोटो खीचकर सोशल मीडिया में अपलोड की। सोशल मीडिया में सनी (Sunny Leone Tweet) की क्रियेटिविटी की सब तारीफ कर रहे है। फोटो अपलोड करने के दौरान सनी ने लिखा, कि 30 सेकेंड के अंदर ये मास्क बनाया है। मास्क संक्रमण को दूर करने में मददगार है।
लॉकडाउन के नियमों को पालन करने का मैसेज
बॉलीवडु अभिनेता-अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से फैंस को मैसेज दे रहे है। मैसेज में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और लोगों की मदद करने की सलाह दे रहे है। लॉकडाउन के दौरान घर में समय कैसे व्यतीत हो, इसलिए वे टिप्स भी जारी कर रहे है।
दोस्तों को दे रही डांस चैलेंज
लॉकडाउन में समय व्यतीत करने के लिए दोस्तों को सोशल मीडिया में डांस चैलेंज बॉलीवुड अभिनेत्री दे रही है। सन्नी (Sunny Leone Tweet) ने अपने ट्वीटर अकांउट में एक वीडियों भी अपलोड किया है। वीडियों में वो अपने दोस्त के साथ ऑनलाइन डांस कांप्टीशन कर रही है। आप भी देखे सनी और उनके दोस्त का वीडियो…