लंबी छुट्टी होने की वजह से लिया गया निर्णय
रायपुर. लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी से गुजर रहे, प्रदेश के वकीलों के लिए राहत भरी खबर है। हाईकोर्ट में समर वेकेशन (Summer vacation in high court) रद्द कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण कोर्ट में लंबी छुट्टी हो गई थी।
यह भी पढ़े: रायगढ़ पेपर मिल में गैस लीक से बीमार हुए मजदूरों से मिलने पहुंचे कलेक्टर, एसपी
लंबे समय से सुनवाई नहीं होने के कारण, यह फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार नीलम चंद्र ने आर्डर जारी करके गर्मी की छुटिटयों को रद्द कर दिया है।
18 मई से 12 जून तक समर वेकेशन
सालाना कलेंडर के मुताबिक 18 मई से 12जून तक हाईकोर्ट में गर्मी की छुटिटयां (Summer vacation in high court) होती है। प्रदेश में कोरोना के कारण लंबे समय तक कोर्ट बंद रहा, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े: टिकटॉक वीडियो में सीएम भूपेश के लिए कहे गंदे शब्द, गिरफ्तार
वकीलों ने जताई खुशी
रजिस्ट्रार नीलम चंद्र का निर्देश मिलने के बाद, वकीलों ने हर्ष जताया है। वकीलों को कहना है, कि लॉकडाउन की वजह से कोर्ट बंद था। कोर्ट बंद होने से आर्थिक तंगहाली शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़े: गैस लीक : पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने बुलाई आपदा बैठक, जताया दुख
मई में गर्मियों का अवकाश (Summer vacation in high court) घोषित होता है, इसलिए चिंता सता रही थी। गुरुवार को आए निर्देश ने प्रदेश के वकीलों को संजीवनी देने का काम किया है।