भोपाल . मध्यप्रदेश MP marriage में एक सास और बहू ने समाज में मिसाल पेश कर दी है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें रिश्ते की ताकत और मानवीय रूप दोनों दिखाई देंगे। इस कहानी की शुरुआत होती है आज से ठीक ६ साल पहले। उस वक्त जिस लडक़ी को यह सास बहू बनाकर घर लाई, उसी ने अब बेटी की तरह बहू की शादी कराई और हंसते हुए विदा कर दिया। जिस किसी ने भी शादी देखी सास और बहू की तारीफ करता नहीं थका। सबसे ज्यादा तो उस सांस की बढ़ाई हुई जिसने इस जमाने में निर्णय लिया।
शादी मध्यप्रदेश के रतलाम में हुई
ये शादी मध्यप्रदेश MP marriage के रतलाम में हुई है। यहां बूढे सास-ससुर ने अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया है। उसकी दोबारा शादी कराई है। वो भी पूरे रीति-रिवाज के साथ। खास बात यह है कि ये शादी लॉकडाउन के बीच हुई। सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए तीन परिवारों के सीमित सदस्यों के बीच ही ये शादी संपन्न हुई।
ये भी पढ़े – सोनिया गांधी की बैठक में गहलोत बोले, राज्य को 10 हजार करोड़ का नुकसान
इस अनोखी पहल के बूढे सास-ससूर ने अपनी बेटी जैसी बहू की जिंदगी बनाने की सोची। काटजू नगर निवासी 65 साल की सरला जैन के बेटे मोहित जैन का आष्टा निवासी सोनम के साथ 6 साल पहले विवाह हुआ था। शादी के 3 साल बाद ही बेटा मोहित परलोक सिधार गया। उसको कैंसर था। बहू सोनम ने अपने पति की जमकर सेवा की लेकिन जीवन का कौन बता सकता था। पति को नहीं बचा सकीं। इसके बाद से ही बहू सोनम, सास-ससुर के पास बेटी की तरह रहने लगी।
ये भी पढ़े – अमरीकी वाणिज्य दूतावास और मंत्री टीएस सिंहदेव की बैठक में आज क्या है खास?
वह इकपल के लिए भी सास व ससूर से दूर नहीं जाती। पति के जाने के बाद भी घर को स्वर्ग की तरह बनाकर रखा। फिर भी बहू की पूरी जिंदगी का सवाल था, ये बात सास-ससूर को खटकती रही। इसके बाद परिवार ने निर्णय लिया कि बहू का पुर्नविवाह करना ही बेहतर होगा। Madhya pradesh क्षेत्र के ही एक परिवार में रिश्ता पक्का कराया और बहू के हाथ दोबारा से पीले करा दिए गए। अब पूरे मध्यप्रदेश क्या दुनिया भर में इस शादी की चर्चा है।